Friday, January 29, 2016

How To Use cumin seeds (जीरा) For Health


जीरा खाना पचाने वाला सुगंधित मसाला है। यह पेट की प्रॉब्लम्स को दूर करने में बहुत ही उपयोगी है। भोजन में अरुचि, पेट फूलना, अपच आदि को दूर करने में जीरा एक उपयोगी औषधि की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। जीरा पेट के कीड़े खत्म करने व बुखार उतारने में भी सहायक है।वजन कम करने के साथ- साथ यह बहुत सारी अन्य बीमारियां से भी बचता है। कोलेस्ट्रॉल कम करता है, हार्ट अटैक से बचता है, स्मरण शक्ति बढ़ता है। साथ ही, खून की कमी को भी दूर करता है।

1. जल्दी मोटापा कम करता है जीरा
दो बड़े चम्मच जीरा एक गिलास पानी मे भिगो कर रात भर के लिए रख दें। सुबह इसे उबाल लें और गर्म-गर्म चाय की तरह पिएं। बचा हुआ जीरा भी चबा लें। इसके रोजाना सेवन से मोटापा कम होने लगता है।

2. शहद और जीरा भी घटाता है चर्बी
3 ग्राम जीरा पाउडर को पानी में मिलाएं। इसमें कुछ बूदें शहद की डालें और इस मिश्रण को पी जाएं। वेजिटेबल सूप बनाएं तो इसमें एक चम्मच जीरा जरूर डालें। जीरा वाला ब्राउन राइस भी वजन घटाने में मददगार होता है।

3. दही के साथ जीरा पाउडर भी है लाभदायक
जीरे को आप वजन कम करने के लिए किसी भी तरह खा सकते हैं। ५ ग्राम दही में एक चम्मच जीरा पाउडर मिलाकर रोज़ खाएं।

4. नींबू, अदरक और जीरा भी है रामबाण
अदरक और नींबू दोनों जीरे की वजन कम करने की क्षमता को बढाते हैं। इसके लिए गाजर और थोड़ी सब्ज़ियों को उबाल लें इसमें अदरक को कद्दूकस कर लें। साथ ही, ऊपर से जीरा और नींबू का रस डालें और इसे रात में खाएं। बढ़ता वजन कंट्रोल हो जाएगा।

5. जीरा पाचन काे ठीक करता है
जीरा खाने को पचाने में मदद करता है, जिससे गैस कम बनती हैं। ऐठन और पेट फूलना ख़राब पाचन की समस्या हैं। जीरा गैस को बनने से रोकता है जिससे अच्छे से खाना पच जाता है।

6. हार्ट अटैक से बचता है
जीरा ख़राब कोलेस्ट्रॉल और फैट को शरीर में बनने से रोकता है। इसलिए यह वजन कम करने में मदद करता है। साथ ही, हार्ट अटैक से भी बचता है।

7. एसिडिटी से दिलवाता है राहत
एसिडिटी से तुरंत राहत पाने के लिए, एक चुटकी कच्चा जीरा खाने से फायदा मिलता है.

Wednesday, December 2, 2015

Computer And Internet Shortcuts

1- नोटपैड की तरह इस्तेमाल करें क्रोम
क्रोम का इस्तेमाल यूजर्स नोटपैड की तरह भी कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स data:text/html, <html contenteditable> क्रोम के ऐड्रेस बार में टाइप करें। क्रोम में आपका नोटपैड ओपन हो जाएगा।

data:text/html, <html contenteditable>

2- पिछली एक्सल कमांड को करें रिपीट
f4 बटन दबाकर आप एक्सल में किसी भी कमांड को सभी जगह रिपीट कर सकते हैं। जैसे आपने एक्सल के किसी बॉक्स में कोई रंग भरा, इसके बाद हर बॉक्स पर f4 कमांड के जरिए वहीं रंग भर सकते हैं। आपको हर बार वह कलर सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी।

3-ड्रैग कर फाइल की बनाएं कॉपी
पीसी में किसी फाइल की कॉपी बनाने के लिए फाइल को ctrl key के साथ जिस जगह कॉपी करना है वहां पर ड्रैग कर अनक्लिक करें। उस जगह फाइल की कॉपी बन जाएगी। मैक यूजर्स इस काम के लिए alt key के इस्तेमाल से ऐसा कर सकते हैं।

4-यूट्यूब वीडियोज को ऐसे करें Pause, बैकवर्ड और फॉर्वर्ड
यूट्यूब की वीडियोज को pause या प्ले करने के लिए ज्यादातर यूजर्स स्पेस बार बटन का इस्तेमाल करते हैं। इससे कभी-कभी पेज नीचे की तरफ स्क्रॉल हो जाता है। आप K बटन से भी वीडियो pause और प्ले कर सकते हैं। वही J बटन से वीडियो को 10 सेकंड फॉरवर्ड और L बटन से वीडियो को 10 सेकंड बैकवर्ड भी कर सकते हैं।

5- विंडोज को स्क्रीन पर कहीं भी करें मूव
जब आप स्टार्ट key और किसी भी एक arrow key (लेफ्ट या राइट) को दबाएंगे तो आपकी विंडो स्क्रीन लेफ्ट या राइट की तरफ मूव हो जाएगी।

6- इस कमांड से करें कैशे क्लियर
ctrl+Shift+R कमांड के जरिए आप अपने कम्प्यूटर की कैशे मेमोरी को क्लीयर कर सकते हैं। कैशे मेमोरी कम्प्यूटर मेमोरी में एक ऐसी जगह होती है जहां से हाल ही में एक्सेस किया गया डाटा आसानी से रिट्रीव किया जा सकता है। यूजर्स अपने डिवाइस पर जो भी काम करते हैं, उसकी कॉपी कैशे मेमोरी में भी सेव रहती है। प्रोसेसर डाटा मेन मेमोरी की जगह कैशे मेमोरी से लेता है।


Wednesday, November 18, 2015

Best What's App Security Tips

वॉट्सऐप यूजर्स की डेली लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। ये मैसेजिंग ऐप हर स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। परिवार या दोस्तों के साथ चाहे चैटिंग हो, वीडियो सेंड करना हो या फिर कोई फोटो शेयर करना हो वॉट्सऐप के जरिए ये बेहद आसान है, लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जो इस ऐप में आपकी प्राइवेसी को डिस्टर्ब कर सकती हैं।  आपको बता रहा है कुछ ऐसी टिप्स जिससे वॉट्सऐप पर अापकी प्राइवेसी बनी रहेगी।

1. पर्सनल जानकारी शेयर न करें
वॉट्सऐप में आप पर्सनल जानकारी जैसे बैंक की डिटेल्स, अपना फोन नंबर, डेबिट और क्रेडिट कार्ड वगैरह के पासवर्ड आदि शेयर करने से बचें। इससे आपकी प्राइवेसी शेयर होने का खतरा है।


2. यूज करने के बाद वॉट्सऐप वेब को करें लॉगआउट
कई यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल पीसी से करते हैं। ब्लू स्टैक्स जैसी ऐप को डाउनलोड करके आप इसे पीसी से अपना वॉट्सऐप एक्सेस कर सकते हैं। वहीं इसका यूज करने के बाद ये सतर्कता जरूर बरतें कि इसे लॉगआउट करें। क्योंकि कोई दूसरा यूजर आपके डाटा को एक्सेस कर सकता है। ऐसे में आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।


3. लास्ट सीन कर सकते हैं हाईड
अगर आप अपने वॉट्सऐप यूज करने की जानकारी लोगों के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं तो आप प्राइवेसी मेन्यु में जाकर लास्ट सीन ऑप्शन को डिसेबल कर दें। इसके लिए
settings>Account>Privacy>LastSeen>Nobody में जाकर इसे डिसेबल कर सकते हैं। अगर आप इसे अपने कॉन्टेक्टस के साथ शेयर करना चाहते हैं तो Contact only में क्लिक कर सकते हैं। हालांकि ये ध्यान रहें कि इसे डिसेबल करने के बाद आपको किसी और का भी लास्ट सीन नहीं दिखेगा



4. पासवर्ड
अपने फोन को आप पासवर्ड या लॉक पैटर्न से प्रोटेक्ट करें। ऐसे कोई आपका फोन आसानी से नहीं खोल सकेगा। वहीं आप मोबाइल में सिक्योरिटी ऐप्स के जरिए अपने वॉट्सऐप को भी पासवर्ड से सिक्योर कर सकते हैं। यदि आपका फोन खो गया या खुला रह गया तो कोई आपकी चैट और दूसरा डाटा एक्सेस नहीं कर सकेगा।

5. प्राइवेसी को सिर्फ कॉन्टेक्ट्स से शेयर करें
वॉट्सऐप प्रोफाईल पिक, स्टेटस अगर आप अपने विश्वसनीय लोगों के अलावा किसी से शेयर नहीं करना चाहते तो इसके लिए
settings>Account>Privacy>Profile PhotoStatus>My contacts कर सकते हैं। इससे आपकी प्रोफाइल पिक कोई अनजान व्यक्ति डाउनलोड नहीं कर सकेगा।

6. ES File Explorer File Manager
इस ऐप से आपकी वॉट्सऐप इमेज व वीडियोज नोमीडिया नाम की फाइल में सेव कर सकते हैं। इसे मोबाइल की गैलरी स्कैन नहीं कर पाएगी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी साइज 5.7 MB है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन में 2.2 से ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है। खबर लिखे जाने तक प्ले स्टोर से इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

7. एक ही मोबाइल नंबर से करें एक्सेस
वॉट्सऐप को आप एक बार में केवल एक ही मोबाइल नंबर से एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर से अपने फोन में वॉट्सऐप एक्सेस करेंगे तो पहला अकाउंट ऑटोमेटिक डिएक्टिवेट हो जाएगा। आप खुद से भी नंबर चेज कर सकते हैं। इसके लिए आप
settings>Account>Change Number ऑप्शन में क्लिक करें। इसके बाद अपना पुराना नंबर और नया नंबर डाले वॉट्सऐप की तरफ से आपको एक कोड मिलेगा इस कोड से आपका नंबर चेंज हो जाएगा। साथ ही आपके सभी ग्रुप्स में भी नंबर चेंज हो जाएगा।

8. अगर मोबाइल खो गया है
मोबाइल खोने पर जल्द से जल्द अपना वॉट्सऐप किसी दूसरे के स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर लेना चाहिए। इससे आपके पहले वाले स्मार्टफोन में आपका वॉट्सऐप अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा।

Thursday, October 29, 2015

Depawali Pujan Vidhi And Pujan Samagri List

Dewali Pujan Samagri list



Depawali Pujan Vidhi



पूजा की वेदी सजाएं। साफ धुली हुई चौकी पर लाल वस्त्र बिछा कर कमल या किसी अन्य पुष्प अथवा अक्षत के आसन पर लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें। बांई ओर गणेश तथा दाहिनी ओर सरस्वती की प्रतिमा रखें।

वेदी के सामने एक थाली में रोली,अक्षत, मोली ,धूपबत्ती, कपूर, चन्दन, फूल ,छह या जगह कम हो तो दो चौमुखी दीपक रखें। 26 छोटे दीए और बाती लें। इत्र भी रखें। और पूजा के लिए उपयोगी अन्य सामग्री भी रख लें। चौकी पर स्थापित लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की मूर्ति के आगे चावल के तीन छोटी-छोटी ढेरियां विष्णु, कुबेर एवं इंद्र के नाम पर बनाएं। इसके बाद यह मंत्र पढ़ते अपने उपर जल छिड़के।-

“ॐ अपवित्रो पवित्रो वा:,सर्व: वस्थं गतो अपि वा: य: स्मरेत पुंडरीकाक्षम,सा बाह्यअभ्यान्तारशुचि:। इसके बादमंत्रों से तीन आचमन करें- (1)ॐ केशवाय नमः, (2)ॐ माधवाय नमः, (3)ॐ नारायणाय नमः।

अक्षत हाथ में लेकर उसमे जल छिड़क कर चारो दिशाओं में फेंके। फिर स्वस्ति-वाचन करें। अब दीपक पर अक्षत छिड़कें हाथ में अक्षत एवं फूल लेकर उक्त मंत्रों का ही उच्चारण कर हस्त–प्रक्षालन करें, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्तियों को कच्चे दूध से स्नान कराए।

दुग्धस्नान के बाद गंगाजल से स्नान कराएं। साफ कपडे से मूर्तियां पोंछकर उन्हें वस्त्र तथा आभूषण (माला) धारण करवाएं। देव प्रतिमाओं को तिलक करें। सिंदूर चढ़ाएं -दीप प्रज्ज्वलित करें। गणेशजी को तथा लक्ष्मीजी के समक्ष पंचामृत समर्पित करें (दूध,धृत, शक्कर,शहद एवं दही से बना मिश्रण का पात्र रखें)।
अब हाथ जोड़कर गणेश-वंदन करें।

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः,
निर्विघ्नम    कुरुमेदेव    सर्वकार्येषु    सर्वदा:।

गणेशजी और लक्ष्मी को क्रम से रोली, अक्षत का तिलक करें और इसके बाद इत्र ,धुप, नैवैद्यम चढ़ा कर दीप दिखाएं।

इसके बाद लक्ष्मी को भी इसी तरह नैवेद्य आदि चढ़ाते हुए पुष्पासन पर बिठाते हुए वस्त्र,आभूषण चढ़ाएं। उन्हें रोली,सिन्दूर चढ़ाएं और मंत्र पढ़ें। कुमकुमः अर्पितो देवी ग्रहान्परमेश्वरी। सिंदूरो शोभितो रक्तं। ॐ श्री महालाक्ष्म्मै च विद्महे ,विष्णु पत्न्यै च धीमहि ,तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात ॐ ।। अब इन मंत्रों से नमस्कार करें।

ॐ आद्य-लक्ष्म्यै नमः ।ॐ विद्या-लक्ष्म्यै नमः ।ॐ सौभाग्य- लक्ष्म्यै नमः ।ॐ अमृत लक्ष्म्यै नमः। ॐ कमालाक्ष्याई - लक्ष्म्यै नमः। ॐ सत्य लक्ष्म्यै नमः। ॐ भोग लक्ष्म्यै नमः। ॐ योग-लक्ष्म्यै नमः ।अब यह मंत्र पढ़ कर पुष्प चढ़ाएं- “कर-कृतम् व कायजं कर्मजं वा श्रवण नयनजम वा मानसम् वा अपराधं विदितमविदित वा .सर्वमेतत क्षमस्व,जय जय करुणाब्धे ,श्री-महालाक्ष्मि त्राहि।

श्री लक्ष्मी देव्यै मंत्र-पुष्पांजलि समर्पयामि ।। क्षमा प्रार्थना करें: आवाहनं न जानामि ,न जानामि विसर्जनं ।पूजा-कर्म न जानामि ,क्षमस्व परमेश्वरी। मंत्र-हीनं क्रिया-हीनं भक्ति- हीनं सुरेश्वरी। मया यत पूजितं देवि ,परिपूर्णं तदस्तु मे।

Saturday, September 19, 2015

Important Secret Codes To Know For Android Device

Go through the following list





1 For IMEI Number: *#06#  
2 For RAM Memory version: *#*#3264#*#*
3 For FTA SW version: *#*#1111#*#*
4 For FTA HW version: *#*#2222#*#*
5 For Touchscreen version: *#*#2663#*#*
6 To test Bluetooth: *#*#232331#*#*
7 To display Bluetooth Physic Address: #*#232337#*#
8 To test secret GPS: *#*#1472365#*#*
9 To test other GPS:  *#*#1575#*#*       
10 To test WiFi/Wireless LAN of phone: *#*#232339#*#* or *#*#528#*#* or *#*#526#*#*
11 To display Wi-Fi MAC Address: *#*#232338#*#*
12 To test Vibration and Back-light of device: *#*#0842#*#*
13 To test Proximity/Distance Sensor: *#*#0588#*#*
14 To test Touchscreen: *#*#2663#*#*
15 For Audio Test: *#*#0289#*#* or *#*#0673#*#*
16 To launch Service Mode: *#*#197328640#*#*
17 Hidden Service Menu (Motorola Droid): ##7764726
18 Field Test: *#*#7262626#*#*
19 To format the phone: *2767*3855#
20 To Restore Factory Settings: *#*#7780#*#*
21 To create Immediate backup of your multimedia files: *#*#273282*255*663282*#*#*
22 To display Phone Information: *#*#4636#*#*
23 To get detailed Camera Information: *#*#34971539#*#*
24 For Software & Hardware Information: *#12580*369#
25 To display HSDPA/HSUPA Control Menu: *#301279#
26 To start GTalk Monitoring: *#*#8255#*#*
27 To get PDA, Phone, H/W and RF Call Date: *#*#4986*2650468#*#*
28 Displays Build Time and Change List number: *#*#44336#*#*
29 Packet Loopback Test: *#*#0283#*#*
30 LCD  Display Test: *#*#0*#*#*
31 Enter Service Menu (on New Phones): *#0*#
32 Diagnostic Configuration: *#9090#
33 USB Logging Control: *#872564#
34 System Dump Mode: *#9900#
35 View Phone Lock Status: *#7465625#
36 Executes Emergency Dial Screen to unlock PUK Code: **05**#
37 Enables Voice Dialing Logging Mode: *#*#8351#*#*
38 Disables Voice Dialing Logging Mode: *#*#8350#*#*
39 Change behavior of Power button: *#*#7594#*#*