Showing posts with label Diwali Hindu Festival. Show all posts
Showing posts with label Diwali Hindu Festival. Show all posts

Wednesday, October 30, 2013

Diwali Hindu Festival Celebration



Hindu Festival Celebration



भारत को विविधताओं का देश्‍ा कहां जाता है। यहां की लोकसंस्‍क़ति, धर्म, त्‍यौहार सभी एक दूसरे से बिल्‍कुल भिन्‍न है मगर इसके बावजूद इन्‍हें पूरे देश में पूरे हर्ष और उल्‍लासा के साथ मनाया जाता है। इन्‍हीं त्‍यौहारों में से एक त्‍यौहार है दीवाली, हम सभी के हर त्‍यौहार को लेकर कुछ ऐसी धारणांए है जो हमारे मन में बसी हुई है, सभी त्योहारों से कोई न कोई पौराणिक कथा जरूर जुड़ी हुई होती है और इन कथाओं का संबंध तर्क से न होकर ज्‍यादातर आस्था से होता है। कुछ लोग इन्‍ह‍े प्रतीकात्मक का रूप देते हैं तो कुछ इन्‍हें विश्‍वास का रूप देते हैं। त्‍यौहार कोई भी होते सभी सुख और हर्षोल्लास का प्रतीक है। बात करते हैं भारत में प्रचलित ऐसी ही कुछ धारणाओं के बारे में, घरो की साफ-सफाई यह एक आम धारणा है जिसे हम दीवाली वाले दिन कुछ ज्‍यादा मानते है। दीवाली से पहले सभी लोग अपने घरों से पुराना सामान और गंदगी को साफ करते हैं। ऐसा माना जाता है घर की साफ-सफाई करने से धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्‍मी घर में धन वैभव और खुशहाली लातीं है। इसके अलावा लोग अपने घरों, वाहनों में लक्ष्‍मी जी की मूर्ति भी स्‍थापित करते हैं। दीवाली के दिए दीवाली के दिन दियों का भी अपना महत्‍व होता है। इस दिन सभी दियो में तेल भरकर घर के हर कोने में रोशनी करते हैं। वैसे तो माना जाता है दियों की रोशनी से अंधकार पर विजय प्राप्‍त की जाती है मगर कुछ लोगों का मानना है दिये जलाने से मां लक्ष्‍मी को घर ढूढने में परेशानी नहीं होती है और वे आराम से घर में प्रवेश करतीं हैं। जुआ खेलना आपने देखा होगा दीवाली वाले दिन ज्‍यादातर जगह रात में जुआ खेलने का चलन है। लोगों के बीच जुआ खेलने की धारणा भी काफी प्रचलित है। कहा जाता है जुआ खेलने से आपके आसपास सुख और समृद्धि आती है।