Wednesday, November 18, 2015

Best What's App Security Tips

वॉट्सऐप यूजर्स की डेली लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। ये मैसेजिंग ऐप हर स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। परिवार या दोस्तों के साथ चाहे चैटिंग हो, वीडियो सेंड करना हो या फिर कोई फोटो शेयर करना हो वॉट्सऐप के जरिए ये बेहद आसान है, लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जो इस ऐप में आपकी प्राइवेसी को डिस्टर्ब कर सकती हैं।  आपको बता रहा है कुछ ऐसी टिप्स जिससे वॉट्सऐप पर अापकी प्राइवेसी बनी रहेगी।

1. पर्सनल जानकारी शेयर न करें
वॉट्सऐप में आप पर्सनल जानकारी जैसे बैंक की डिटेल्स, अपना फोन नंबर, डेबिट और क्रेडिट कार्ड वगैरह के पासवर्ड आदि शेयर करने से बचें। इससे आपकी प्राइवेसी शेयर होने का खतरा है।


2. यूज करने के बाद वॉट्सऐप वेब को करें लॉगआउट
कई यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल पीसी से करते हैं। ब्लू स्टैक्स जैसी ऐप को डाउनलोड करके आप इसे पीसी से अपना वॉट्सऐप एक्सेस कर सकते हैं। वहीं इसका यूज करने के बाद ये सतर्कता जरूर बरतें कि इसे लॉगआउट करें। क्योंकि कोई दूसरा यूजर आपके डाटा को एक्सेस कर सकता है। ऐसे में आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।


3. लास्ट सीन कर सकते हैं हाईड
अगर आप अपने वॉट्सऐप यूज करने की जानकारी लोगों के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं तो आप प्राइवेसी मेन्यु में जाकर लास्ट सीन ऑप्शन को डिसेबल कर दें। इसके लिए
settings>Account>Privacy>LastSeen>Nobody में जाकर इसे डिसेबल कर सकते हैं। अगर आप इसे अपने कॉन्टेक्टस के साथ शेयर करना चाहते हैं तो Contact only में क्लिक कर सकते हैं। हालांकि ये ध्यान रहें कि इसे डिसेबल करने के बाद आपको किसी और का भी लास्ट सीन नहीं दिखेगा



4. पासवर्ड
अपने फोन को आप पासवर्ड या लॉक पैटर्न से प्रोटेक्ट करें। ऐसे कोई आपका फोन आसानी से नहीं खोल सकेगा। वहीं आप मोबाइल में सिक्योरिटी ऐप्स के जरिए अपने वॉट्सऐप को भी पासवर्ड से सिक्योर कर सकते हैं। यदि आपका फोन खो गया या खुला रह गया तो कोई आपकी चैट और दूसरा डाटा एक्सेस नहीं कर सकेगा।

5. प्राइवेसी को सिर्फ कॉन्टेक्ट्स से शेयर करें
वॉट्सऐप प्रोफाईल पिक, स्टेटस अगर आप अपने विश्वसनीय लोगों के अलावा किसी से शेयर नहीं करना चाहते तो इसके लिए
settings>Account>Privacy>Profile PhotoStatus>My contacts कर सकते हैं। इससे आपकी प्रोफाइल पिक कोई अनजान व्यक्ति डाउनलोड नहीं कर सकेगा।

6. ES File Explorer File Manager
इस ऐप से आपकी वॉट्सऐप इमेज व वीडियोज नोमीडिया नाम की फाइल में सेव कर सकते हैं। इसे मोबाइल की गैलरी स्कैन नहीं कर पाएगी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी साइज 5.7 MB है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन में 2.2 से ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है। खबर लिखे जाने तक प्ले स्टोर से इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

7. एक ही मोबाइल नंबर से करें एक्सेस
वॉट्सऐप को आप एक बार में केवल एक ही मोबाइल नंबर से एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर से अपने फोन में वॉट्सऐप एक्सेस करेंगे तो पहला अकाउंट ऑटोमेटिक डिएक्टिवेट हो जाएगा। आप खुद से भी नंबर चेज कर सकते हैं। इसके लिए आप
settings>Account>Change Number ऑप्शन में क्लिक करें। इसके बाद अपना पुराना नंबर और नया नंबर डाले वॉट्सऐप की तरफ से आपको एक कोड मिलेगा इस कोड से आपका नंबर चेंज हो जाएगा। साथ ही आपके सभी ग्रुप्स में भी नंबर चेंज हो जाएगा।

8. अगर मोबाइल खो गया है
मोबाइल खोने पर जल्द से जल्द अपना वॉट्सऐप किसी दूसरे के स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर लेना चाहिए। इससे आपके पहले वाले स्मार्टफोन में आपका वॉट्सऐप अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा।

1 comment: